पश्चिम बंगाल के बर्धमान के कालना इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर से लाखों की चोरी हो गई. चोरी की ये वारदात तब घटित हुई जब तापस पाल नाम का एक युवक स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पर ही गाड़ी साइड में खड़ी कर अपने एक दोस्त से बात करने लगा. इसी का फायदा उठाते हुए एक अपराधी वहां पहुंचा और स्कूटी की डिक्की में रखे बैग को उठाकर फरार हो गया. तापस पाल की मानें तो उनकी स्कूटी में कई लाख रुपये के साथ ही साथ उनके स्कूटी के कागजात भी थे. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे मिली फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी करने वाले शख्स की तलाश में जुट हुई है. वीडियो देखें.