उत्तराखंड के रुड़की में बीएसएम तिराहे पर मोबाइल दुकानदार के साथ कुछ दबंगों ने गुरुवार को जमकर मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया है कि दो-तीन दिन पहले एक युवक ने ऑक्स लीड खरीदी थी, जिसको खराब बताते हुए दंबग युवक गुरुवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अपने साथियों के साथ दुकान पर आया. और फिर लीड खराब होने की बात कहते हुए उसे वापस करने को कहने लगा. दुकानदार के लीड वापस नहीं करने पर विवाद बढ़ गया और फिर दबंगों ने मोबाइल दुकानदार को पीट दिया. वीडियो देखें.