आपने नागरिकता बिल पर मचे बवाल की खबरें देखीं. अब देखिए इसका दूसरा पक्ष. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस बात से देशभर में विस्थापितों के इलाकों में जश्न शुरु हो गया. देशभर में शरणार्थी बस्तियों में दिवाली जैसा जश्न शुरु हो गया. पटाखे छूटने लगे, मिठाइयां बंटने लगीं.
As Citizenship Amendment Bill was passed in Rajya Sabha, celebrations begun in refugee colonies across the country. All displaced Pakistani Hindus celebrated the passage of the bill. The bill will give citizenship to the Non Muslim immigrants from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh who faced persecution in their countries. Watch video.