सूत्रों से खबर आ रही है कि सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा में फेरबदल किया है. कई नेताओं की सुरक्षा कम की गई है तो कई की सुरक्षा हटा दी गई है. चिराग पासवान की सुरक्षा कम हुई है, संगीत सोम की सुरक्षा में भी कटौती की गई है. संगीत सोम को सिर्फ यूपी में वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. राजीव प्रताप रूडी, सुरेश राणा की सुरक्षा हट गई है. बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा भी कम कर दी गई है. देखें वीडियो.
According to the sources, the Government has cut off security of few leaders. The security of Chirag Paswan, Sangeet Som has been decreased. Sangeet Som will get Y category security in Uttar Pradesh only. Whereas security of Rajeev Pratap Rudi and Suresh Rana has been removed. Watch video.