आरजेडी सुप्रीमो लाल यादव और उनके परिवार को झटके पर झटके लग रहे हैं. नई मुसीबत केंद्र सरकार का एक फरमान लेकर आया है. लालू एंड फैमिली का पटना में बन रहा मॉल रडार पर है. आरोप है कि पर्यावरण की मंज़ूरी लिए बिना ही मॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया. केंद्र ने आदेश दिया है कि मॉल का काम फौरन रोका जाए.