सुपरसंडे में आज हिंदुस्तान के लिए तीन बड़े मुकाबले हैं. इन तीनों मुकाबलों में शानदार जीत की उम्मीद है. पहली और सबसे अहम टक्कर ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ है. लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में भारत का दावा सबसे मजबूत है. वहीं लंदन में ही भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक टक्कर होगी. ये मुकाबला वर्ल्ड कप हॉकी क्वालीफायर का है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय हॉकी टीम को शुभकामानाएं दी हैं. वहीं सुपरहिट संडे का तीसरा सुपरहिट मुकाबला इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज का फाइनल होगा. जहां शटलर के श्रीकांत जापान के काजूमासा साकाई से भिड़ेंगे.