अंतरिक्ष में भारत के सबसे बड़े मिशन में से एक चंद्रयान-2 को लेकर बेंगलुरु, मुंबई से लेकर दिल्ली समेत पूरे हिंदुस्तान में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया. देश के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए और इस ऐतिहासिक पल के आप भी गवाह बन सकते हैं. साथ ही आप वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं भी दे सकते हैं, ताकि देश की तरक्की के लिए दिन-रात एक करने वाले वैज्ञानिकों तक ये बात पहुंचे की देश का नागरिक इस ऐतिहासिक पल के दौरान उनके साथ हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि चंद्रयान-2 के तहत भारत कैसे तय कर सकता है भविष्य की दिशा.