कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जो उनकी शख्सियत पर सवालिया निशान खड़ा कर देता है. आमतौर पर भाषण के दौरान नेताओं की जुबान फिसलना आम बात है, लेकिन राजनीति के शिखर पुरुषों की जुबान फिसले तो किए धरे पर पानी फिरना लाज़मी है. फिसली हुई जुबान से निकला शब्द अक्सर समाचार बन जाता है. ऐसा ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुआ.