छत्तीसगसढ़ के गरियाबंद स्थित घटारानी वॉटर फॉल में मौजूद लोग उस समय सकते में आ गए जब सेल्फी ले रहा एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. करीब 70 फिट ऊपर से यह शख्स सीधे नीचे गिरा. हालांकि तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाने से इस शख्स की जान तो बच गई, लेकिन उसकी कमर की हड्डी टूट गई. देखें- ये पूरा वीडियो.