पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की गिरफ्त में हैं. INX मीडिया केस में सीबीआई और ईडी उनकी तलाश कर रही थी, जो करीब 30 घंटे बाद बुधवार की रात को खत्म हुई. रातभर सीबीआई मुख्यालय में पी. चिदंबरम से पूछताछ हुई और अब गुरुवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ये देखने वाली बात होगी कि उन्हें कोर्ट से राहत मिलती है या सीबीआई उनकी रिमांड पाने में कामयाब हो पाती है .
The Central Bureau of Investigation (CBI) arrested P Chidambaram on Wednesday after a high voltage drama of nearly 30 hours. CBI will present him in Rouse Avenue Court in Delhi on Thursday seeking 14 days remand. P Chidambaram was quizzed by CBI for atleast three hours on Thursday about his involvement in the money laundering and corruption related to the INX Media case. Watch this video for more details.