जिस दुनिया का सुपर पावर बनने का सपना देख रहा था उसी दुनिया का दुश्मन बन बैठा चीन. ऐसा कोई सगा नहीं जिसे चीन ने ठगा नहीं. यहां तक की अपने दोस्त रुस के शहर पर भी हक़ जता रहा है चीन. चीन की धन,बल कल छल की नीति जिसे आप साम-दाम-दंड-भेद की नीति भी कह सकते हैं, विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है.