भारत के कूटनीतिक दांव के आगे चीन बेबस हो गया है. अब वो गलवान से पीछे हटने को राजी हो गया है. लेकिन चीन की उसके अन्य पड़ोसी देशों के साथ बेइमानी सामने आने लगी है. उसके रवैये से कई देश परेशान हैं. विस्तारवाद की राह पर चलने वाले ड्रैगन ने भूटान की जमीन पर भी अपना दावा कर दिया है.
Chinese troops have pulled back from the Galwan valley what comes as a first sign of disengagement at LAC. The disengagement process began after special representatives from both India and China spoke at Sunday. Here are the details.