चीन भले ही पीछे हट गया है लेकिन इस मुल्क के इरादों पर शक जारी रहेगा. लेकिन भारतीय वायुसेना भी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. IAF लड़ाकू विमान एलएसी पर रातभर गरजे. चिनूक, अपाचे, सुखोई, मिग तमाम लड़ाकू विमानों ने बीती रात चीन से लगी सीमाई इलाकों में गश्त किया. देखें IAF की तैयारी से लेकर वो सबकुछ जो एहसास दिलाएगा कि हमारे फाइटर लडने को तैयार हैं. देखें Super Exclusive रिपोर्ट.