चीन की अकड़, उसकी चालाकी और उसका जिद्दीपन देखिए कि हिंदुस्तान के दबाव और पलटवार के बाद वो सांकेतिक तौर पर तीन इलाकों से अपनी सेना को दो से ढाई किलोमीटर पीछे हटा चुका है लेकिन LAC पर भारी हथियारों और हजारों सैनिकों की तैनाती में कोई फेरबदल नहीं कर रहा है. देखें खास प्रोग्राम.