न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) देशों की 2 दिन की प्लेनरी मीटिंग में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. मीटिंग में नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (परमाणु अप्रसार संधि-NPT) का मुद्दा उठा. लेकिन भारत की एंट्री को लेकर चीन ने कड़ा विरोध जाहिर किया. चीन ने साफ कहा गया कि उसी स्थिति में इस बारे में सोचा जा सकता है जब किसी देश ने एनपीटी पर साइन किए हों.