घबराए चीन का भारत से खौफ यहीं खत्म नहीं होता है. ड्रैगन ने कुछ दिन पहले ही लद्दाख से 600 किलोमीटर दूरी पर परमाणु बमवर्षक विमान भी तैनात कर दिए. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबेस पर 6 शियान H-6 बॉम्बर और 12 शियान Jh-7 फाइटर बॉम्बर तैनात किए हैं. इसके अलावा 4 शेनयान्ग J11/16 फाइटर प्लेन भी तैनात हैं. इसकी रेंज 3530 किलोमीटर है. जबकि H-6 बॉम्बर की रेंज 6000 किलोमीटर है. देखें वीडियो.