लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा पर बीते लगभग 2 महीने से तनाव जारी है. दोनों देश सीमा के करीब लगातार सैन्य गतिविधियां तेज कर रहे हैं. सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आई हैं. लेकिन सीमा पर तनाव के बीच, आज एक बड़ी खबर सामने आई है. गलवान में झड़प वाली जगह से 1 किलोमीटर पीछे चीनी सेना हटी है. दोनों देशों के बीच बीते 2 महीने से हालात तनावपूर्ण हैं. देखें वीडियो.
Site of the violent face-off between Indian and Chinese troops, Galwan Valley in eastern Ladakh is witnessing some disengagement. According to sources, there is a reduction in the number of Chinese troops and vehicles in the region.