चीन के सैनिक गलवान में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 से 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. 5 मई से ताने गए तंबू-टेंट को चीनी सैनिक खुद ही उखाड़कर ले गए. ये वही जगह है जहां 15 जून की रात खूनी संघर्ष हुआ था. इसके अलावा चीन पैंगांग झील के फिंगर प्वाइंट 4 से भी पीछे हट गया. भारतीय सेना यहां फिंगर 4 से फिंगर 8 तक सालों से गश्त करती रही है. हॉट स्प्रिंग से भी चीन ने अपनी सेना को पीछे बुला लिया है. इसकी तस्दीक खुद चीन के विदेश मंत्रालय ने की है. लेकिन सवाल ये है कि चीनी सेना का गलवान में पीछे हटना शांति की पहल या एक और साजिश?