शहजहांपुर रेप केस में यूपी एसआईटी ने 25 दिन बाद आरोपी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया भी तो धाराएं कमजोर कर दीं और उनसे ज्यादा सख्त धारा लगाकर पीड़िता को जेल भेज दिया. साक्षी महाराज तो यहां तक कह गए कि पीड़िता ने चिन्मयानंद की तपस्या भंग करने की साजिश रची थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार कैसे निपटेंगे सरकार, पुलिस या व्यवस्था के दिए हुए दर्द से.
At first, UP SIT took 25 days to arrest rape accused Chinmayanand, and when they arrested the accused, they applied weaker section on the rape accused. As if this was not enough, the UP SIT sent rape victim to jail with stronger sections.