देश में बहुत सारे लोगों के लिए ये हंसी या मजाक का मुद्दा हो सकता है, लेकिन ये मजाक है नहीं. देश के आठ राज्यों में चोटी काटने की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान से मामला शुरू होकर अब बिहार तक जा पहुंचा है. समझ लीजिए कि सिर्फ पहाड़ी राज्य़ों को छोड़कर सभी राज्य चोटी चोर की गिरफ्त में हैं और पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं. देखिए पूरा वीडियो...