देश में चुनाव कहीं भी हो. लेकिन योगी आदित्यनाथ की डिमांड हर जगह है. इनका सियासी जादू सिर चढ़कर बोलता है. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के साथ ही योगी की मांग फिर बढ़ गई. योगी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. महाराष्ट्र के प्रचार के दौरान आजतक टीम इस कैंपन में योगी के साथ होगी.