लोकसभा में तो मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास कर दिया. लेकिन राज्यसभा नें राह आसान नहीं हैं. वहीं शिवसेना भी अब बिल पर यू टर्न मार रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि जब तक चीजें साफ नहीं हो जाती वो आगे इस बिल पर केंद्र सरकार का समर्थन नहीं करेंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सुझाव दिया है. हम चाहते हैं कि इसे राज्यसभा में गंभीर से लिया जाए. ये शरणार्थी कहां रहेंगे? किस राज्य में रहेंगे? यह सब स्पष्ट किया जाना चाहिए.'
A day after the Citizenship Amendment Bill was passed in the Lok Sabha, Maharashtra CM and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray on Tuesday said that the party will not support the proposed legislation in the Rajya Sabha. Uddhav Thackeray said, we will not give support to the Bill unless things are clear. If any citizen is afraid of this Bill than one must clear their doubts. They are our citizens so one must answer their questions too.