गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया. अमित शाह ने कहा कि इस बिल के बारे में भ्रांति फैलाई जा रही है. कहा जा रहा है कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है. इस देश के मुसलमानों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. वे नागरिक थे, हैं और रहेंगे. मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएं. उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा.
Amit Shah says in Rajya Sabha,people voted for us after we made our intentions with Citizenship Bill clear in our manifesto. I do not understand what are your concerns. Do you want us to grant citizenship to Muslims from all nations? We cannot run a country like that. But Indian Muslims have nothing to fear.