दिल्ली के सियासी दंगल का आगाज हो चुका है. विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए और अपने 5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में क्यों लागू नहीं की गई? सुनिए CM केजरीवाल का जवाब.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday said many free healthcare schemes have been introduced by the AAP government to help people from all walks of life and explained why he did not opt for Ayushman Bharat scheme of Centre government.