आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. तेज प्रताप दूल्हे राजा 10 सर्कुलर रोड से बारात लेकर वेटनरी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस बारात में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी शनिवार को दिन में शिरकत की.