विश्वास मत के बाद अब नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार करेंगे. दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज 14 से 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जेडीयू के पिछले सारे मंत्रियों को इस कैबिनेट में भी आने की पूरी उम्मीद है. बीजेपी से 5 मंत्रियों के नाम की चर्चा में हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, रजनीश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं.