आषाढ़ी एकादशी पर सालाना परंपरा के तहत महाराष्ट्र के सीएम पंढरपुर के मंदिर में पहली पूजा करते हैं. आज उद्धव ठाकरे ने इस परंपरा को निभाया. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उन्होंने पंढरपुर के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की शासकीय मदद पंढरपुर के नगर अध्यक्ष साधना भोंसले को प्रदान की. देखें वीडियो.
CM Uddhav Thackeray along with Family offered prayers at Vithoba Temple in Pandharpur on Ashadhi Ekadashi. Watch this video.