प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी ने यहां पीएम के हाथों लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. दौरे के दौरान सीएम योगी ने सड़क किनारे खड़े दिखे बच्चों को टॉफियां बांटीं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी में अपने आगमन के दौरान 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 का शिलान्यास कर सकते हैं. वीडियो देखें.