यूपी के बलिया में निर्भया के दादा से सीएमओ ने बदसलकी की. दरअसल गांव के बुजुर्ग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा लेकर सीएमओ के पास पहुंचे थे. इस बीच, सीएमओ से बहस में परिचय देते हुए बुजुर्ग ने खुद को निर्भया का दादा बताया और हादसे का जिक्र किया. लेकिन इस पर सीएमओ के बेशर्मी दिखी, उन्होंने निर्भया के दादा से पूछा कि निर्भया को क्यों भेजा था दिल्ली? वीडियो देखें.