यूपी के चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. चित्रकूट के डीएम और एसपी ने आजतक से बातचीत में कहा है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. रेलवे ने हादसे की जगह पर मेडिकल टीम रवाना कर दी है. घायलों को इलाज के लिए चित्रकूट और इलाहाबाद में भेजा गया है.