कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरा शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अब किसी भी वक्त समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर सकती है और ऐसा होने पर वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी. उनके मुताबिक सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन जरूरी है.
आजतक से खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि जब गठबंधन हो जाएगा, हम चुनाव इकट्ठे होकर लड़ेंगे. अखिलेश मुख्यमंत्री हैं और उसमें मैं भी आ जाऊं तो दो-दो मुख्यमंत्री तो नहीं हो सकते, इसलिए मैंने पहले ही कह दिया कि गठबंधन का ऐलान होते ही मैं इस पोस्ट से दूर हो जाऊंगी.