दिल्ली की सर्दी ने इस बार दिल्लीवालों से कुछ ज्यादा ही दिल लगा लिया है. सर्दी है कि लगातार बढ़ती ही जा रही है. जैसी ठंड इस बार पड़ रही है, उसकी आदत दिल्लीवालों को नहीं है. शनिवार सुबह दिल्ली में जिस तरह सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ठंड का पारा 2.4 डिग्री तक जा पहुंचा. उसे देखकर लगता है कि इस बार ठंड 27 दिसंबर 1930 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. रिकॉर्ड ये कि इस दिन दिल्ली का पारा शून्य को छू गया था. क्या 89 साल पुराना वो रिकॉर्ड भी अबकी बार टूटने वाला है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखकर तो कुछ ऐसी ही लगता है.
Cold wave intensified in Delhi-NCR and other parts of north India. Delhi recorded the coldest day of the season with mercury dropping to 2.4 degree Celsius Saturday morning. Not just Delhi, neighbouring Noida, Ghaziabad, Faridabad and Gurugram are also under the grip of severe cold wave. Met Department predicted no relief from the cold wave. The weather department has predicted rains in Delhi-NCR between December 31 to January 2. Watch this report.