दिल्ली-एनसीआर में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. तापमान 4 डिग्री से नीचे लुढ़क रहा है. सोमवार को तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं. साल के आखिरी दिन यानी 31 और नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को दिल्लीवासियों को बर्फ जमाने वाली सर्दी से दो-चार होना पड़ेगा.
Cold conditions prevailed in Delhi on Sunday with the minimum temperature settling at 3 degrees Celsius, four notches below the season's average, the Met department said. watch this report..