जम्मू कश्मीर की बर्फीली वादियों के बीच से आजतक लेकर आया है मौसम का हाल. नवंबर महीने में ही श्रीनगर तक में बर्फ पड़ गई. पूरे इलाके में माइनस 2 डिग्री तापमान सामान्य हो गया है. लद्दाख में लोग माइनस 15 से जूझ रहे हैं. देखें सीधे कश्मीर से ये रिपोर्ट.