सफेद अटैक से पूरे उत्तर का हाल बेहाल है. आधे हिंदुस्तान में कोहरे की सफेद चादर बिछ गई है. धुंध और कोहरे की चादर से लिपटे भारत की रफ्तार भी थम गई है. राजधानी दिल्ली में आधी रात से सुबह तक कोहरे का कोहराम मचा रहा.