'एजेंडा आज तक' के मंच पर 'कैसे बचेगी कॉमेडी?' सेशन में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह और विपुल डी शाह ने अपनी राय रखी. भारती ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी है. भारती ने कहा कि हर जगह मेरे मोटापे ने मेरी पहचान बनाई है.