राजस्थान के संकट में अब तक राजभवन का पेंच फंसा हुआ है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने दूसरी बार विधानसभा सत्र बुलाने की गहलोत सरकार की मांग को एक तरह से ठुकरा दिया है. जाहिर तौर पर राजभवन का रुख कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में हैं. वहीं इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने क्या जवाब दिया? जानने के लिए देखें वीडियो.