कांग्रेस के दरवाजे पर अच्छे दिनों ने दस्तक दे दी है. तीन राज्यों में कांग्रेस के लिए आज से सत्ता का सूर्योदय हो रहा है. जयपुर में अशोक गहलोत सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ सचिन पायलट भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. भोपाल में कमलनाथ की ताजपोशी की तैयारी है. रायपुर में भूपेश बघेल सीएम पद की शपथ लेंगे. इन तीनों आयोजनों में विपक्ष के बड़े नेताओं के जमावड़े का प्लान है. कांग्रेस शपथ ग्रहण के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. लेकिन आपको ये भी बता दें कि अखिलेश-मायावती ने भोपाल जाने से इंकार कर कांग्रेस के एकजुटता प्लान को पलीता लगा दिया है.
The sunrise of power in the three states is going on for Congress today. In Jaipur, Ashok Gehlot is taking oath of CM. Sachin Pilot will also take oath of Deputy CM along with him. Kamal Nath is preparing for the coronation ceremony in Bhopal. Bhoopesh Baghel will take oath of office in Raipur. In these three events, there is a plan for the big gathering of opposition leaders. Congress is in the process of demonstrating power for the swearing of oath.