राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया. हमारे संवाददाता कुमार विक्रांत से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 11 मार्च को 5 राज्यों के नतीजे दिखाएंगे बीजेपी को असली भूकंप.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा था. पीएम बोले- कल भूकंप आया, आ ही गया. आखिर भूकंप आ ही गया. मैं सोच रहा था कि भूकंप आया कैसे? क्योंकि धमकी तो बहुत पहले सुनी थी. कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ क्यों गईं?