कल होने वाली मतगणना से पहले आज गुजरात के 6 मतदान केंद्रों पर फिर हो रही वोटिंग, चुनाव आयोग ने तकनीकी कारणों का दिया हवाला. चुनाव आयोग ने गुजारत के 10 मतदान केंद्रो पर वीवीपैट के पर्चियों और वोट के मिलान के दिए आदेश. अभ्यास के लिए डाले गए मतों को ना हटा पाने की वजह से 10 केंद्रो पर वीवीपैट पर्चियों की गिनती का आयोग ने दिया आदेश. गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने एग्जिट पोल को किया खारिज. इस बार गुजरात में कांग्रेस की ही सरकार का दावा, कहा- बीजेपी चाहे एफिल टावर से लगाए जंप, होगी हार.