कल राज्यसभा में पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. कांग्रेस इस कदर भड़की हुई है कि वो संसद में मोदी के बहिष्कार की चेतावनी दे चुकी है. आज भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं. राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी का ये बयान कांग्रेस को नश्तर की तरह तक चुभा है. राहुल गांधी ने इसे पीएम पद की मर्यादा और संसद की गरिमा का सवाल बनाकर जंग छेड़ दी है.