पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. पूरा देश उनके निधन पर श्रद्धांजलि दे रहा है, इसके साथ ही कांग्रेस ने भी शोक जताया है. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. देखें वीडियो.
Veteran BJP leader and former Finance Minister Arun Jaitely died on Saturday in New Delhi. He was 66. Arun Jaitely had been suffering from various ailments for the past few years. President Ram Nath Kovind said he is extremely saddened by the demise of Arun Jaitley, while Prime Minister Narendra Modi called him a political giant. Congress expressed deep pain and distress at the untimely passing away of Arun Jaitley.