कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल का नया नेता नियुक्त किया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल को चिट्ठी लिखकर अधीर रंजन चौधरी के कांग्रेस संसदीय दल के नेता चुने जाने की जानकारी दी. लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी का नेता होने के नाते अधीर रंजन चौधरी कई सरकारी कमेटियों और महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. 17वीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता चुने गए अधीर रंजन चौधरी ने आजतक से की खास बातचीत, अधीर रंजन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मैं भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश करुंगा.