कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर पर बयो बदलने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस और अपने पदों का जिक्र हटाकर खुद के लिए समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी लिखा है, जिसके बाद से ही इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन सिंधिया ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखें वीडियो.
Congress leader Jyotiraditya Scindia has changed his twitter bio by removing all references from his association with the Congress party. Now his twitter bio says, he is a public servant and cricket lover only. As the news surfaced, speculations were being made whether Scindia is unhappy with Congress. However, Scindia has rubbished all the reports. Watch video for more details.