छत्तीसगढ़ में सीएम पद के दावेदार टीएस सिंह देव ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि विधायकों ने सर्वसम्मति से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. हम लोग अंतिम फैसले के इंतजार में है.
Congress leader has a special conversation with Aaj Tak. He said that the MLAs have unanimously authorized the party top leadership to take a decision. We are waiting for the final decision.