कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे पर एमपी की सियासत गर्मा गई है. विकास दुबे महाकाल मंदिर में दिखा था. अब कांग्रेस ने गंगाजल छिड़ककर मंदिर का शुद्धिकरण कर रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने मंदिर के गेट पर गंगाजल का छिड़काव किया है. इसी मंदिर में विकास दुबे गया था और वहीं से पकड़ा गया. देखें वीडियो.
Congress leaders have gathered and performed pooja outside Ujjain's Mahakal temple by sprinkling 'Gangajal' at its door step. This is the same place where gangster, Vikas Dubey was arrested and later killed in an encounter.