कन्नूर बीफ पार्टी विवाद के बाद कांग्रेस एक बार फिर बीफकांड में फंस गई है. अब कोच्चि में कांग्रेस विधायक के बीफ खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस विधाय़क वीटी बलराम का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में उन्होंने 19 साल बाद शाकाहार का व्रत तोड़ा है.
बलराम का कहना है कि अब खाने-पाने को लेकर भी सियासत की जा रही है. कांग्रेस विधायक ने मवेशियों की बिक्री को लेकर केंद्र के नए कानून का विरोध किया. जिसके तहत मवेशियों की खरीद के वक्त ये हलफनामा देने का प्रावधान किया गया है कि जानवर किसी बूचड़खाने में नहीं बेचा जाएगा.