उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को छोड़ने के सवाल पर कांग्रेस सांसद संजय सिन्हा बोले अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन अगर वे (सपा-बसपा) कांग्रेस को छोड़ रहे हैं तो कहीं न कहीं बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सपा- बसपा ने कांग्रेस के खिलाफ तीखे तेवर आपना रखे हैं तो चुनावों में उन्हें विश्वसनीयता का नुकसान होगा, क्योंकि देश की जनता बीजेपी के सामने कांग्रेस को ही देखती है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Congress MP Sanjay Sinha said that there is no such thing as to leave the Congress in the SP-BSP alliance in Uttar Pradesh, but if SP-BSP are leaving the Congress then somewhere they want to give benefit to the BJP. He said that if the SP- BSP leave Congress then they will have to face the loss of credibility, because people still see the Congress in front of the BJP.