अयोध्या में राम मंदिर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को दलित बताए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को पटना में कांग्रेस की तरफ से ऐसे कई पोस्टर चौक-चौराहे पर लगाए गए जहां इन दोनों मुद्दों को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला गया है. पोस्टर में दिखाया गया है कि हनुमान भगवान राम से लिपटे हुए हैं और वह फफक-फफक कर रो रहे हैं. पोस्टर में दिखाया गया है कि हनुमान भगवान राम से कह रहे हैं कि प्रभु चुनाव के दौरान भाजपा आपके मंदिर के नाम पर धोखा देती रही है. अब हमें अपने वोट के लिए जाति में बांध रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.
The controversy over Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath saying that Hanuman was a Dalit. Congress on Thursday launched a fresh salvo at the BJP through a poster where they have shown Hanuman securing Dalit caste certificate from the BJP office. The posters have been put up by two local Congress leader Siddharth Kshatriya and Venkatesh Raman.