मुजफ्फरपुर कांड पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के धरने में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां सिर्फ मुजफ्फपुर कांड की पीड़ित 40 बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की हर महिला और बच्ची के लिए यहां आए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में अजीब सा माहौल बन गया है. कमजोर लोगों पर खुलेआम हमला हो रहा है. हम देश की महिलाओं के साथ खड़े हैं.